भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद अब दूसरी सूची को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में कमलनाथ मुकुल वासनिक समेत आलाकमान से मुलाकात करेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भोपाल लौटने के बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो जाएगी। इस सूची में कम से कम 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि कांग्रेस की पहली सूची में 15 प्रत्याशियों के नामों का एलान हो चुका है। अब दूसरी सूची 22 सितंबर को जारी हो सकती है।
पूजा पाठ करवाने से कोई हिन्दू हितैषी नहीं होता
वहीं विश्व हिन्दू परिषद् ने कमलनाथ की तुलना राजा जय सिंह की है।विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा कि जय सिंह पूजापाठ करता था ,लेकिन उसने शिवाजी पर हमला किया था। इसी प्रकार कमलनाथ पूजा पाठ करते है लेकिन हिन्दूत्व के साथ नहीं हैं। विहिप ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र हिन्दू विरोधी रहा है उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने राम मंदिर शिलान्यास पर हनुमान चालीसा कराया था,लेकिन पूजा पाठ करवाने से कोई हिन्दू हितैषी नहीं होता है।