Gujarat Global Summit: PM मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बडोली में 5000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Gujarat Global Summit: PM मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बडोली में 5000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 सितंबर) वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा, पीएम मोदी उदेपुर के बोडेली में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।  बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे (26 और 27 सितंबर) पर हैं।

आज पीएम मोदी आदिवासी बहुल छोटाउदेपुर जिले के बोडेली शहर में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। साल 2003 में जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की गई थी।

पीएम बोडेली में जनसभा को करेंगे संबोधित

जानकारी के मुताबिक, गुजरात सरकार अब वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण की तैयारी कर रही है, जो 'गेटवे टू द फ्यूचर' थीम पर अगले साल 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा कि बोडेली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने से पहले पीएम राज्य सरकार की 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' पहल के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी को भाजपा महिला विंग द्वारा किया जाएगा सम्मानित

राव ने कहा, इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नई योजनाएं भी शुरू करेंगे, जिनमें स्वामी विवेकानंद ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय, रक्षा शक्ति विद्यालय, मुख्यमंत्री ज्ञान सेतु मेरिट छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति शामिल हैं।

इसके बाद संसद में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के संबंध में भाजपा महिला विंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी को वडोदरा में सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढे़ं:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article