Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी के ASI सर्वें का दूसरा दिन, आज से दो शिफ्ट में होगा ASI का सर्वे

वाराणसी। वाराणसी जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य शुरू किया।

Gyanvapi ASI Survey: मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, सर्वे रोकने संबंधी याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार को दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य शुरू किया। सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम सुबह ज्ञानवापी परिसर पहुंची और दूसरे दिन का कार्य शुरू किया, जो शाम पांच बजे समाप्त होगा।

मिश्रा शुक्रवार को दिन भर हुए सर्वे के दौरान सर्वेक्षण टीम के साथ थे। इससे पहले, इलाहाबाद उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद एएसआई की एक टीम कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई थी और सर्वेक्षण कार्य शुरू किया था। शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने भई सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

हालांकि, प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एएसआई को सर्वेक्षण के दौरान परिसर में किसी भी तरह की तोड़फोड की कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था।

वहीं, वाराणसी की जिला अदालत ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में वैज्ञानिक सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए एएसआई को चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन के सर्वेक्षण कार्य के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण यह तय करने के लिए किया जा रहा है कि 17वीं शताब्दी में बनी इस मस्जिद का निर्माण एक हिंदू मंदिर के ढांचे के ऊपर तो नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Manipur News: मणिपुर में देर रात फिर भड़की हिंसा, बफर जोन क्रॉस कर आए हमलावर

Rahul Gandhi: SC से राहत मिलने के बाद लालू यादव से मिले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Parliamentary Panel:18 साल की जाए चुनाव लड़ने की उम्र’, संसदीय समिति ने की सिफारिश

Article 370 Case: पीडीपी को सेमिनार आयोजित करने की मंजूरी नहीं मिली, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article