Bhopal AIIMS : एम्स में मनाया जा रहा द्वितीय दीक्षांत समारोह, मंत्रियों ने दी बधाई

राजधानी में स्थित एम्स अस्पताल Bhopal AIIMS में द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।

Bhopal AIIMS : एम्स में मनाया जा रहा द्वितीय दीक्षांत समारोह, मंत्रियों ने दी बधाई

भोपाल। राजधानी में स्थित एम्स अस्पताल Bhopal AIIMS में द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंत्री और महापौर , जाने माने डॉक्टर भी मौजूद है। मंत्री विश्वास सांरग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एम्स में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर भोपाल केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ भारती प्रविण पवार की गरिमायी उपस्थिति में एम्स परिसर में पौधारोपण किया।

[caption id="attachment_205313" align="alignnone" width="1195"]BHOPAL AIIMS BHOPAL AIIMS[/caption]

द्वितीय दीक्षांत समारोह

मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ भारती प्रविण पवार के मुख्य आतिथ्य में भोपाल एम्स में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में सहभागिता कर सभी को संबोधित किया। सभी विद्यार्थियों को चिकित्सक बनने पर हार्दिक बधाई। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, अध्यक्ष भोपाल एम्स प्रो डॉ योगेंद्र कुमार गुप्ता कार्यपालक निदेशक भोपाल एम्स प्रो,  डॉ.अजय सिंह भी उपस्थित रहे।.

BHOPAL AIIMS

क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भूमिपूजन

भोपाल महापौर मालती राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भूमिपूजन व शिलान्यास के अवसर पर राज्य मंत्री ( भारत सरकार) डॉ. भारती प्रवीण पवार,  शिक्षा चिकत्सा मंत्री विश्वास सारंग  एवं AIIMS प्रमुख मौजूद रहें।

https://twitter.com/AIIMSBhopal/status/1642420353702981633

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article