Metro Project: इंदौर पहुंचा दूसरा कोच, भोपाल में जनवरी में आएगा, राजधानी में 27 मेट्रो चलेंगी

Metro Project: गुजरात के सांवली बड़ोदरा से 3 कोच की एक और ट्रेन इंदौर आ चुकी है। इसे इंस्टॉलेशन के बाद ट्रैक पर लाया जाएगा ।

Metro Project: इंदौर पहुंचा दूसरा कोच, भोपाल में जनवरी में आएगा, राजधानी में 27 मेट्रो चलेंगी

Metro Project: गुजरात के सांवली बड़ोदरा से 3 कोच की एक और ट्रेन इंदौर आ चुकी है। इसे इंस्टॉलेशन के बाद ट्रैक पर लाया जाएगा। वहीं, भोपाल में जनवरी के दूसरे सप्ताह में दूसरी ट्रेन आएगी।

राजधानी में कुल 27 मेट्रो ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेंगी। कमर्शियल रन से पहले मेट्रो बिना पैसेंजर के 2000Km चलाई जाएगी, ताकि ट्रेन और ट्रैक दोनों का फिटनेस देखा जा सके।

भोपाल में कुल 27 और इंदौर में 25 मेट्रो आएंगी। इनमें 3-3 कोच रहेंगे। इंदौर में अब तक 2 और भोपाल में 1 मेट्रो आ चुकी है। मेट्रो कॉर्पोरेशन के अफसरों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन की फिटनेस जांचने के लिए मेट्रो को कम से कम 2 हजार किलोमीटर चलाया जाता है।

इसलिए सितंबर-अक्टूबर में ट्रायल रन होने के बाद से ही मेट्रो को लगातार ट्रैक पर चलाया जा रहा है।

इंदौर-भोपाल में आ चुके कोच ने लगभग आधी दूरी पूरी कर ली है। बाकी, अप्रैल-मई तक पूरी कर ली जाएगी। ऐसी ही प्रोसेस आने वाले मेट्रो कोच के लिए की जाएगी।

ऑरेंज लाइन में हो चुका ट्रायल रन

3 अक्टूबर को भोपाल में ट्रायल रन किया गया था। 6.22 किलोमीटर की ऑरेंज लाइन में आने वाले 8 स्टेशनों में से पांच स्टेशन-सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन के बीच ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद से ही ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा है।

संबंधित खबरें:

MP Metro Project: इस कंपनी को मिला भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट, जानें कब पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो

MP News: राजधानी में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, आज रात भोपाल आ सकते हैं मेट्रो कोच, 25 सितंबर के बाद शुरू होगा ट्रायल रन

मेट्रो स्टेशनों पर फोकस

मई-जून 2024 में मेट्रो को आम लोगों के लिए चलाने का टारगेट है। इसलिए मेट्रो के बाकी बचे कामों पर फोकस किया जा रहा है। खासकर अलकापुरी, एम्स और डीआरएम ऑफिस के स्टेशनों के काम में तेजी लाई गई है।

वहीं, सुभाषनगर, डीबी मॉल के सामने, एमपी नगर, रानी कमलापति और केंद्रीय स्कूल स्टेशनों पर सिविल वर्क पूरे होने के बाद फिनिशिंग वर्क भी पूरे किए जा रहे हैं। डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और एमपी नगर स्टेशनों पर शेड का काम भी हो रहा है।

ये भी पढ़ें

Top Hindi News Today: अयोध्या दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राजस्थान में कैबिनेट विस्तार आज, एमपी मंत्रियों के विभागों का हो सकता है बंटवारा

CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद कोरोना से पहली मौत

Raipur News: मां-पिता और बेटी ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटकती मिली तीनों की लाश; कांग्रेस करेगी जांच

ULFA Assam Peace Accord:असम में 40 साल बाद उग्रवाद का अंत! ULFA और केंद्र सरकार के बीच हुआ शांति समझौता

Aaj Ka Shubh Kaal – 30  Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article