हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में 13 मेडिकल कॉलेज
-
22 हजार से ज्यादा छात्र हुए हैं पास
-
1460 सीटों पर मिलेगा एडमिशन
CG Medical College Admission 2024: छत्तीसगढ़ में नीट क्लीयर करने वाले छात्रों के लिए खुशी के साथ ही एक नया संकट भी खड़ा हो सकता है।
इस बार प्रदेश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें (MBBS Seats) नहीं बढ़ेंगी, ऐसे में सरकारी कॉलेजों से MBBS करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए नंबर कम आने पर समस्या हो सकती है।
हालांकि प्राइवेट कॉलेजों (CG Medical College Admission 2024) में 100 सीटें बढ़ने के आसार हैं। ये सीटें बढ़ीं तो छात्रों को प्रवेश तो मिल जाएगा, लेकिन उन्हें कई तरह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
प्राइवेट कॉलेजों में फीस देकर मिलेगा दाखिला
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी (NEET Result 2024) के हाल ही में जारी किए गए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद एमबीबीएस समेत अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
इस बार प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों (CG Govt Medical College) में एबीबीएस की सीट नहीं बढ़ने से पिछली बार की तरह ही 1460 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 100 सीटें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
नोटिफिकेशन के बाद काउंसलिंग
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों (CG Medical College Admission 2024) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है।
विभाग का कहना है कि एनएमसी की ओर से कॉमन काउंसलिंग का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है। इसके चलते यहां काउंसलिंग कब होगी, तय नहीं हो पाया है।
इस सप्ताह में नोटिफिकेशन
प्रदेश में काउंसलिंग (NEET Result 2024) के लिए जून के दूसरे सप्ताह में इसकी स्थिति स्पष्ट हो सकती है। बता दें कि नीट यूजी (CG Govt Medical College) के परिणाम 14 जून को घोषित होने की संभावना थी, लेकिन यह 10 दिन पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
रिजल्ट पहले आने के कारण काउंसलिंग की तारीख तय नहीं हो पाई है। पिछली बार काउंसलिंग जुलाई में शुरू हुई थी।
इस साल भी बढ़ेगा कट ऑफ
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों (CG Medical Govt College) में पिछले चार साल से जनरल कैटेगरी के छात्रों (Chhattisgarh Students) का कट ऑफ लगभग 523 से 525 नंबर तक रहा है।
इस बार भी इसमें बढ़ोत्तरी की संभावना है, क्योंकि प्रदेश में 22 हजार छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं।
प्रदेश के इतने कॉलेजों में प्रवेश
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 सरकारी और 3 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (CG Private College) हैं। रायपुर का नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNM Medical College Raipur) प्रदेश में सबसे पुराना कॉलेज है।
प्रदेश के लिहाज से नीट में अच्छा रैंक पाने वाले छात्रों की पहली पसंद यही कॉलेज (CG Medical College Admission 2024) रहती है। पिछले साल यहां पहले राउंड का कटऑफ 675 से 588 के बीच था।
इस बार कटऑफ (Cut off) ज्यादा जा सकता है। इसके बाद बिलासपुर मेडिकल कॉलेज (Bilaspur Medical College), राजनांदगांव, रायगढ़, दुर्ग और अन्य में छात्र आवेदन करते हैं। गौरतलब है कि इस बार मई में नीट यूजी हुई थी।
इसमें प्रदेश के 43873 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 22 हजार 344 छात्र पास हुए हैं।
इस तरह हैं कॉलेजों में सीटें
छत्तीसगढ़ में 13 मेडिकल कॉलेज (CG Medical College Admission 2024) हैं। इनमें MBBS की 1910 सीटें हैं। इनमें से 1460 सरकारी और 450 प्राइवेट कॉलेजों की सीटें हैं।
इसके साथ ही आयुर्वेद के तीन कॉलेज (CG Ayurveda College) हैं। इनमें 2 शासकीय और 1 प्राइवेट है। सभी में यूजी की कुल 430 सीटें हैं। इसी तरह बीएनवायएस और होम्योपैथी के यूजी में 50-50 सीटें हैं।
इसके साथ ही राज्य में 1 शासकीय और 5 निजी डेंटल कॉलेज (CG Dental College) हैं। इनमें बीडीएस की 600 सीटें उपलब्ध हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Fare Lock Service: इस एयरलाइन का किराया होगा आपके कंट्रोल में, अब किराए में अचानक बदलाव से नहीं होगी दिक्कत
इस कोटे से भी घटेंगी सीटें
बता दें कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों (CG Medical College Admission 2024) में 15 फीसदी ऑल इंडिया, 3 प्रतिशत सेंट्रल फूल और 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटा के लिए आरक्षित रहती है।
बता दें कि इस कोटे के अनुसार नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 230 सीट हैं, जहां ऑल इंडिया कोटा के तहत 34 सीटें है। सेंट्रल के तहत 7 और स्टेट कोटा 189 है।
इसमें भी वर्गवार आरक्षण है। इसके साथ ही सभी कैटेगरी में तीस फीसदी सीटें लड़कियों के लिए भी आरक्षित की गई है।