SDM का बड़ा आदेश,  ग्रामीणो को अब 45 KM का फासला तय कर नहीं जाना पडेगा

SDM का बड़ा आदेश,  ग्रामीणो को अब 45 KM का फासला तय कर नहीं जाना पडेगा

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले की ग्राम पंचायत दुपाडा व उसके आसपास के क्षेत्र की 10 ग्रामों की तहसील मो.बडोदिया में समाविष्ट है। उक्त ग्राम में निवासरत बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान व स्कूली छात्रों को तहसील संबंधी कार्यों हेतु लगभग 45 किलोमीटर का फासला तय कर मो.बडोदिया जाना पड़ता है जिसके चलते काफी परेशानीयों का सामना सभी को करना पड़ता था एवं ग्राम पंचायत दुपाड़ा में नायब तहसीलदार बैठक व्यवस्था प्रारंभ की जाने की मांग की गई थी।

publive-image

इस बड़ी समस्या से ग्रामीणजनो को निजात दिलाते हुए SDM नरेन्द्रनाथ पाण्डे ने तहसीलदार मो. बड़ोदिया द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुक्रम में उक्त क्षेत्र के ग्राम समूहों के प्रकरण एवं राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन हेतु आदेश जारी किये है। SDM नेन्द्रनाथ पाण्डे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत दुपाड़ा में नायब तहसीलदार बैठक व्यवस्था प्रारंभ होगी तथा कोर्ट कैम्प / कार्यालय संचालित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। आदेश के मुताबिक
कोर्ट कैम्प / कार्यालय वर्तमान ग्राम पंचायत भवन ग्राम दुपाड़ा के कक्ष में संचालित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article