MP News: SDM वीरेंद्र कटारे की पत्रकार के साथ दबंगई, विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल

मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमे SDM साहब एक पत्रकार से भिड़ते दिखे। बता दें कि पत्रकार अतिक्रमण हटाने को लेकर सवाल पूछ रहा था.

MP News: SDM वीरेंद्र कटारे की पत्रकार के साथ दबंगई, विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल

MP News: मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमे SDM साहब एक पत्रकार से भिड़ते दिखे। बता दें कि पत्रकार अतिक्रमण हटाने को लेकर सवाल पूछ रहा था और SDM साहब इसी पर भड़क उठे। SDM साहब पत्रकार से  धक्का- मुक्की करते भी  दिखें।

SDM साहब प्रशासनिक नोटिस पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे और इसी बात पर आम जनता से उनकी बहस हो गई । आम जनता से बहस के बाद SDM  साहब गरीब गुमठी वाले को थप्पड़ भी मारते दिखें और सवाल पूछने पर पत्रकार को धक्का दे दिया । SDM साहब ये सब करते सरेआम दिख रहे हैं। SDM साहब की  पत्रकार के साथ धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1733714835060187564?s=20

बिना प्रशासनिक नोटिस के हटाया अतिक्रमण

SDM साहब बिना प्रशासनिक नोटिस के हीं अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे और इसी बात पर आम जनता से उनकी बहस हुई । इसके बाद SDM साहब  गरीब गुमठी वाले को थप्पड़ मारते दिखें और सरेआम  पत्रकार के साथ बहस करने के बाद पत्रकार को धक्का भी  देते दिख रहें हैं ।

गुमठी संचालक को मारा थप्पड़

अतिक्रमण हटाने के बहाने सरकारी अफसर आम जनता के साथ  दबंगई करते दिखें । SDM साहब गरीब गुमठी वालों को बेइज्जत कर के अतिक्रमण हटा रहे थे ।  सबलगढ़ के SDM वीरेंद्र कटारे सरेआम बदसलूकी कर रहे थे ।

बता दें कि  अतिक्रमण हटाने  को लेकर सवाल पूछने पर SDM साहब पत्रकार पर भड़के उठे और फिर गुस्से में आ कर पत्रकार से भी धक्का- मुक्की कर बैठे ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सरकारी अफसर वीरेंद्र कटारे का विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है जिसमे वो सरेआम दबंगाई करते दिखाई दे रहे हैं । विडिओ में यह भी देखा जा सकता है कि कैसे वो पत्रकार के साथ धक्का मुक्की और दबंगई  कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें 

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना की 7वीं किस्त होगी जारी, सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

What is KYC: क्या होता है KYC? जानें क्या है नियम और क्यों है जरूरी

Gogamedi Murder Case: करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

10 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातक को आज काम के क्षेत्र में नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जानें अपना आज का राशिफल

Weekly Horoscope 2023: ये सप्ताह इन दो राशियों के लिए होगा खास, बढ़ेंगे प्रेम संबंध, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article