जेल में बंद पटवारी के ट्रांसफर पर SDM ने ले लिया बड़ा एक्शन, Sheopur में तो गजब ही हो गया.!
मध्यप्रदेश में अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले चल रहे हैं। ऐसे में श्योपुर में एक ऐसे पटवारी का ट्रांसफर कर दिया गया जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। पटवारी हेमंत मित्तल का ट्रांसफर लिस्ट में नाम है जो जेल में हैं। विभागीय मंत्री का कहना है कि प्रमुख सचिव मेरी सिफारिश नहीं मान रहे। अपनी मनमानी कर रहे हैं। दरअसल 16 जून की शाम को श्योपुर जिला प्रशासन ने 21 पटवारियों के ट्रांसफर की 2 लिस्ट जारी की थी। एक लिस्ट में 9 और दूसरी में 12 पटवारी शामिल थे। ट्रांसफर लिस्ट में विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का नाम भी था। उनको विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में भेजा गया था। पटवारी हेमंत मित्तल को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले की अरेस्ट किया था। हेमंत मित्तल जेल में हैं। जैसे ही ये खबर मीडिया में आई तो अफसरों में हड़कंप मच गया और किरकिरी से बचने के लिए SDM ने जेल में बंद पटवारी को तुरंत सस्पेंड भी कर दिया। दरअसल, जेल में बंद पटवारी हेमंत मित्तल ने बड़ौदा में अपनी पदस्थी के दौरान साल 2021 में आई बाढ़ के बाद पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि का गबन करते हुए घोटाला किया था. मामले के उजागर होने के बाद कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ौदा तहसीलदार ने पटवारी के खिलाफ बड़ौदा थाने में FIR दर्ज करवाई थी, जिसपर जांच के बाद बड़ौदा पुलिस ने पटवारी हेमंत को दोषी मानते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।