SDM पर पोती कालिख , 22 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज

image source :mpbreakingnews.in
छिंदवाड़ा। जिले में एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने वाले लोगों पर 22 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। SDM ने पूर्व विधायक समेत 22 लोगों पर FIR दर्ज करवाई है। SDM ने FIR में जान से मारने की कोशिश समेत 10 अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।
कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा में SDM पर कालिख पोतने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य प्रशासनिक संघ और पटवारी, आरआई समेत कई कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और SDM के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये है मामला
अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पदयात्रा निकाली थी। शुक्रवार को किसान मजदूर संघर्ष पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी चौरई एसडीएम सीपी पटेल के कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान यात्रा संयोजक बंटी पटेल ने ज्ञापन ले रहे एसडीएम पर कालिख पोती थी।
आक्रोशित होकर स्याही लगा दी थी
किसानों , मजदूरों को अतिवृष्टि एवं बाढ़ में हुए नुकसान के मुआवजा को लेकर कांग्रेस 8 दिन पहले चांद तहसील से एक पदयात्रा निकाली गई थी जोकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से होकर लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय कर शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा मुख्यालय पहुंची थी। यहां पर एक बड़ी रैली का रूप लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया था। इस बीच जब ज्ञापन देने की बारी आई तब असहज स्थिति निर्मित हो गई थी जिसमें कांग्रेस के किसान नेता बंटी पटेल ने चौरई एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर आक्रोशित होकर स्याही लगा दी थी। दोनों पक्षों के बीच झुमा झपटी भी हुई थी इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।