राजस्थान के भीलवाड़ा में SDM और पेट्रोल पंपकर्मी के बीच जोरदार थप्पड़बाज़ी का वीडियो वायरल हो गया है। मामला अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे के जसवन्तपुरा स्थित सीएनजी पंप का है, जहां SDM की कार से पहले दूसरी गाड़ी में गैस भरने पर विवाद हो गया। गुस्से में SDM ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया, जिसके जवाब में पंपकर्मी ने भी चांटा जड़ दिया! पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों — दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा — को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में SDM खुद कहते नजर आ रहे हैं, “SDM हूं मैं यहां का…” अब सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर जमकर बहस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us