Screw Dheela Teaser: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों में से एक फिल्म लेकर बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ आ रहे है जहां पर उनकी फिल्म स्क्रू ढीला का टीजर (Screw Dheela Teaser) शेयर किया है। जहां पर इस धमाकेदार टीजर में टाइगर खतरनाक स्टंट देखने के लिए मिल रहा है। खबर है कि, टाइगर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आ सकती है।
जानें क्या है टीजर
आपको हाल ही में अपकमिंग फिल्म स्क्रू ढीला का टीजर शेयर किया गया है जिसमें तीन मिनट के इस टीजर में टाइगर एक स्कूल टीचर से फाइटर बनते हुए दिखते हैं. वह पंच मारते हुए और हवा में एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, “मनोरंजन का सॉलिड पंच आ रहा है, स्क्रू ढील में टाइगर श्रॉफ को लाकर में सुपर एक्साइटेड हो रहा हूं.
पैन इंडिया होगी फिल्म
आपको बताते चलें कि, यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होगी. उनकी फैन फॉलोइंग दोनों इंडस्ट्री के चाहने वालों के बीच काफी ज्यादा है। जहां पर फिल्म के टीजर में फिल्म की कहानी की झलक नजर आ चुकी है तो वहीं पर इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. इस एक्शन की दुनिया में सबकुछ नया है। बताया जा रहा है कि, टाइगर के किरदार अखिलेश मिश्रा को जॉनी कहकर बुलाती है।