Loksabha Chunaav 2024: आज तक आपने बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग होते हुए देखा होगा. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की थिएटर में स्क्रीनिंग की जाती है. लेकिन इस बार लोकसभा सभा चुनावों को लेकर देश में अलग ही माहौल है.
अब चुनावों के रिजल्ट के लिए स्क्रीनिंग का इंतजाम किया है. इस बार के Loksabha Chunaav 2024 के रिजल्ट की स्क्रीनिंग मुंबई के सिनेमाघरों में की जाएगी.
जी हां लोकसभा के चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए मुंबई के सिनेमाघरों में 4 जून को चुनावों के नतीजों का लाइव टेलीकास्ट करवाएगी.
इस स्क्रीनिंग के लिए सरकार की ओर से मुंबई के कांजुरमार्ग स्थित मल्टीप्लेक्स में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. साथ ही मूवी मैक्स हुमा में प्रीमियर का आयोजन भी किया गया है.
Election Results screening. The only movie where the hero will be introduced at the end. pic.twitter.com/xSg8d0NJUx
— Trendulkar (@Trendulkar) May 31, 2024
पेटीएम से होंगी टिकट बुकिंग
आपको बता दें इस रिजल्ट की स्क्रीनिंग के लिए पेमेंट ऐप पेटीएम की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इस स्क्रीनिंग को लेकर पेटीएम की वेबसाइट पर बुकिंग शो की लिंक भी एक्टिव हो गयी है.
फिलहाल बुक माय शो की वेबसाइट पर इस स्कीनिंग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. यह शो 4 जून को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. यह शो हिंदी में दिखाया जाएगा.
आप मूवी मैक्स हुमा के अलावा किसी भी अन्य मल्टीप्लेक्स में चुनाव परिणाम की जानकरी नहीं है.
ट्विटर पर शेयर की गई बुकिंग जानकारी
आपको बता दें इस लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की स्क्रीनिंग को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर जानकरी भी शेयर की है. इस ट्वीट में पेटीएम का बुकिंग इंटरफ़ेस का स्क्रीनशॉट भी दिया गया है.
जिसमें लिखा है कि “चुनाव परिणाम स्क्रीनिंग। एकमात्र फिल्म जिसमें नायक का परिचय अंत में कराया जाएगा”।