Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में सड़क पर मची चीख-पुकार, ट्रक ने पांच लोगों को रौंदा, पांच घायल

लखीमपुर खीरी: लखीमपुरी में सड़क पर मची चीख-पुकार, ट्रक में पांच लोगों को रौंडा, पांच घायल Lakhimpur Kheri: Screaming on the road in Lakhimpuri, truck crushed five people, five injured

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में सड़क पर मची चीख-पुकार, ट्रक ने पांच लोगों को रौंदा, पांच घायल

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पीलीभीत बस्ती मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचल दिया जिससे पांच लोगों की जान चली गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

publive-image

जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे पीलीभीत बस्ती मार्ग पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को देखने के लिए गांव के लोगों का सड़क किनारे जमावड़ा लग गया। इसी बीच बहराइच से लखीमपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 टी 8749) ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारते हुए भीड़ को रौंदता चला गया। हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

publive-image

खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में चार से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य के घायल होने की खबर है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। साहा ने कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/SuBO4ZvWEpgnIMQ4.mp4"][/video]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article