भोपाल। दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग होनी है, दो मई को नतीजे आएंगे। बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी। दमोह में आज शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो होना था, लेकिन रोड शो निरस्त कर दिया गया है। 15 अप्रैल की शाम को दमोह में चुनाव प्रचार थम जाएगा। दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के बीच मुकाबला होगा।
वोट करने की अपील की
सीएम शिवराज ने दमोह दौरे के निरस्त के बाद कहा है कि कोरोना के चलते मैंने दमोह का दौरा निरस्त किया है। सीएम ने कहा कि दमोह के विकास में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सीएम ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
अपना दम दिखा रही
उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया का दमोह दौरा निरस्त हो गया है। आज दमोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के लिए रोड करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते दौरा निरस्त कर दिया गया है। बता दें 17 अप्रैल को दमोह में उपचुनाव होना है, जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां चुनावी दंगल में अपना दम दिखा रही हैं।
चुनाव प्रचार में जुटे हुए
दमोह उपचुनाव में बीजेपी का युवा वर्ग भी जी जान से जुटा हुआ है। अभिषेक भार्गव के साथ ही सिद्धार्थ मलैया उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।सिद्धार्थ मलैया ने नगर का प्रभारी बनाने के साथ-साथ दमोह सीट गणित पर भी अपनी राय दी और साथ में ये भी बता दिया कि अगर उपचुनाव में बीजेपी 13 सीट जीतती तो जयंत मलैया दमोह से उम्मीदवार होते।