हाइलाइट्स
-
सिंधिया स्कूल ग्वालियर की क्रिकेट टीम लंदन रवाना
-
17 सदस्यीय टीम 7 वनडे मैच खेलेगी
-
लॉर्ड्स और मैनचेस्टर स्टेडियम का भी विजिट करेगी
Scindia School Cricket Team: ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल फोर्ट बॉयज क्रिकेट टीम (Scindia School Cricket Team) शनिवार, 8 जून को दिल्ली एयरपोर्ट से यूके के लिए रवाना हुई।
टीम अपने नियमित सालाना दौरे के मुताबिक इस बार यूके (United Kingdom ) में 7 मैच खेलेगी।
टीम 8 जून से 21जून तक के अपने 14 दिन के टूर में लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lords Cricket Stadium ) और
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबाल स्टेडियम (Manchester United Football Stadium Tour in Manchester) का विजिट भी करेगी।
17 सदस्यीय क्रिकेट टीम 14 दिन के टूर पर
सिंधिया स्कूल फोर्ट के स्पोर्ट्स डायरेक्टर मंदार शर्मा ने बताया कि स्कूल की क्रिकेट टीम हर साल फॉरेन टूर पर जाती है।
टीम यूके का दूसरी बार टूर है। इससे पहले 2018 और 2023 में साउथ अफ्रीका का टूर कर चुके हैं।
टूर पर छह मैच 40-40ओवर के होंगे, जबकि सातवां और अंतिम मैच 25-25 ओवर का होगा।
इसमें टीम ग्रेटर लंदन में विंडसर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच खेलेगी। 17 सदस्यीय टीम (Scindia School Cricket Team) के कोच विजय प्रकाश शर्मा हैं।
सिंधिया स्कूल की टीम (Scindia School Cricket Team) शनिवार, 8 जून की रात 21.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई।
सिंधिया स्कूल टीम (Scindia School Cricket Team) का मैच शेड्यूल
पहला मैच, 10 जून: हेम हीथ क्रिकेट क्लब से स्टोक ऑन ट्रेंट।
दूसरा मैच, 11 जून: ऑडली क्रिकेट क्लब से स्टोक ऑन ट्रेंट।
तीसरा मैच, 12 जून: सुमित पांडा क्रिकेट एकेडमी से उमेस्टन क्लब,मैनचेस्टर।
चौथा मैच, 13 जून: सुमित पांडा क्रिकेट एकेडमी से उमेस्टन क्लब,मैनचेस्टर।
पांचवां मैच, 14 जून: पोर्थिल पार्क क्लब से सिल्वर क्रिकेट क्लब न्यूकैसल अंडर लाइम।
छठवां मैच, 17 जून: ऑडली क्रिकेट क्लब से स्टोक ऑन ट्रेंट।
सातवां मैच, 18 जून: विंडसर क्रिकेट क्लब से ग्रेटर लंदन।
ये भी पढ़ें: MP Tourism Place: 30 जून से पहले कर लें जंगल सफारी, 1 जुलाई से 3 महीने के लिए बंद हो जाएंगे एमपी के टाइगर रिजर्व