दिग्विजय के बयान पर सिंधिया का पलटवार, बोले- जनसेवा ही मेरा लक्ष्य
ग्वालियर। उपचुनाव के प्रचार में नेता एक दूसरे के बयान पर वार पलटवार कर रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया। सिंधिया ने कहा कि वो उन जन सेवकों में से नहीं है जिन्हें टिका टिप्पणी करने की आदत होती है। दिग्विजय सिंह को टिप्पणी करने की आदत है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा कि उन्होंने माधवराव सिंधिया के साथ बेहद नजदीक काम किया था और ज्योतिरादित्य की तुलना माधवराव से करना अन्याय होगा। कांग्रेस ने माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य को भरपूर सम्मान दिया।
भाजपा में सिंधिया के ये क्या हाल! – Naya India
माधव राव जी सिंधिया के साथ मैंने बहुत ही निकटता के साथ काम किया है। उनकी तुलना ज्योतिरादित्य जी से करना माधव राव जी के साथ अन्याय होगा।
कॉंग्रेस ने माधव राव जी व ज्योतिरादित जी को भरपूर सम्मान व अवसर दिया। https://t.co/FLSyxKA4J7— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 26, 2020