भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही भाजपा में शामिल हो गए है,लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के जन्म दिन के बधाई के लिए लगाए गए बधाई के पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह नहीं मिली है। इस बधाई के पोस्टर में भाजपा के लगभग सभी दिग्गज नेताओं के फोटो है,लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो पोस्टर से गायब है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया मेें वायरल हो रहा ये पोस्टर भोपाल के सुभाष स्कूल के पास लगाया गया है।
विजयवर्गीय गुट अब भी नहीं दे रहा पोस्टरों में सिंधिया को जगह
सोशल मीडिया मेें वायरल हो रहे इस पोस्टर को लेकर एमपी यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया है। एमपी यूथ कांग्रेस ने ट्वीट करते लिखा कि श्रीमंत के “सम्मान” का फिर अंत..! जानकारी के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय गुट अब भी पोस्टरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह नहीं दे रहा।
श्रीमंत के "सम्मान" का फिर अंत..! pic.twitter.com/uhDwWMiLsD
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) September 12, 2020
चर्चा का विषय बना पोस्टर
आकाश के जन्मदिन की बधाई के पोस्टरों में बीजेपी के अन्य दिग्गजों को पोस्टर में शामिल किया गया है। पोस्टर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं के फोटो लगाए गए है,लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो गायब होने से यह पोस्टर अब चर्चा का विषय बना हुआ है।