भोपाल। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया छह महीने के लंबे अंतराल के बाद ग्वालियर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया 22, 23 और 24 अगस्त को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया समर्थकों का दावा है कि तीन दिनों में हजारों की संख्या में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस ने कसा तंज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे के आने की खबर से सिंधिया समर्थक उत्साहित है और तैयारियों में जुट गए है। सिंधिया समर्थकों का दावा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद कांग्रेस में खलबली मच जाएगी। वहीं कांग्रेस का कहना है कि पिछले पांच महीने से दौरे का कार्यक्रम बन रहा है ऐसे में इसबार भी केवल कार्यक्रम ही ना रह जाए
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे
कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद जयोतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraduitya Scindia) पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। लिहाजा सिंधिया समर्थक और बीजेपी महाराज के लिए मेगा शो करने जा रही है। 22 अगस्त को ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मार्च में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से दिल्ली गए थे, लेकिन अब सिंधिया बीजेपी का होकर वापस अपने शहर लौट रहे है।