Scindia car Accident : ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला एक हादसे का शिकार हुआ है। कारकेड में पीछे चल रही एक कार में अचानक ब्रेक लगाने से दो कार एक-दूसरे से भिड़ गईं। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नही है। लेकिन हादसे में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ उस दैरान सिंधिया का वाहन आगे चल रहा था। उसी दौरान कारकेड में पीछे चल रही एक कार में अचानक ब्रेक लगाने से दो कार एक-दूसरे से भिड़ गईं। घटना उस समय हुई है, जब सिंधिया एयरपोर्ट से मुरार निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है। क्षतिग्रस्त वाहन सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फॉलो वाहन बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।