UP Evening School Opening: यूपी में पहली बार देर शाम खुलेगें स्कूल, 23 अगस्त का जारी सरकारी आदेश

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है इसके साथ ही अब सभी सरकारी स्कूल 23 अगस्त की देर शाम को खोले जाएगें।

UP Evening School Opening: यूपी में पहली बार देर शाम खुलेगें स्कूल, 23 अगस्त का जारी सरकारी आदेश

उत्तरप्रदेश। UP Evening School Opening इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है इसके साथ ही अब सभी सरकारी स्कूल 23 अगस्त की देर शाम को खोले जाएगें। इसके पीछे सरकार का सकारात्मक कदम सामने आ रहा है।

चंद्रयान 3 का दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण

आपको बताते चलें, यह फैसला प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को चंद्रयान 3 मिशन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए लिया है। इस दौरान आदेश में कहा गया, 23 अगस्त को शाम 5:15 से 6:15 तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है। इसे लेकर 23 अगस्त की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। इसी का लाइव प्रसारण सभी स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाएगा।

बताया जा रहा है, चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।

‘लैंडर मॉड्यूल’ ने कम्यूनिकेशन किया शुरू

आपको बताते चलें, इसे लेकर इसरो ने बताया है कि चंद्रयान-3 के ‘लैंडर मॉड्यूल’ ने चंद्रयान-2 के ‘ऑर्बिटर’ के साथ संचार शुरू कर दिया है और ‘लैंडर हजार्ड डिटेक्शन एंड एवाइडेंस कैमरा’ (एलएचडीएसी) से ली गई चंद्रमा के पिछले हिस्से की तस्वीरें जारी की हैं।

स्पेस एजेंसी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था कि, ‘‘स्वागत है दोस्त! चंद्रयान-2 आर्बिटर ने चंद्रयान-3 लैंडर मॉड्यूल का स्वागत किया। दोनों के बीच संचार स्थापित हो गया है। एमओक्स (मिशन ऑपरेशंस कॉम्पलेक्स) के पास अब लैंडर मॉड्यूल तक पहुंचने के लिए सही रास्ता हैं।’’ बता दें कि एमओएक्स यहां इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) में है।

ये भी पढ़ें

Uttarakhand Weather Update: अगले तीन दिन तक प्रदेश में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया Yellow-Orange Alert

MP Govt Jobs: मध्यप्रदेश में खेल अधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

India’s Oldest Elephant: 89 वर्ष की उम्र में हाथी बिजुली प्रसाद का निधन, शाही जीवन जी रहा था हाथी

Honortech India: भारत में फिर से पेश होगें ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्चिंग की तैयारी

Mulank Numerology: इन मूलांक वालों की जिंदगी में बनते हैं एक से ज्यादा विवाह के योग! क्या है आपकी Date of Birth

UP, School open in evening, Uttar pradesh, Cm yogi, Education Hindi News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article