School Re-Open: इस महीने भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री परमार

School Re-Open: इस महीने भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री परमार Schools will not open even this month, know what Education Minister Parmar said

School Re-Open: इस महीने भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री परमार

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। रोजाना आने वाले नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी प्रदेश में स्कूल नहीं खोले जाएंगे। जून के महीने में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर हाल ही में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया है। मंत्री परमार ने कहा कि स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 15 जून के बाद से शुरू हो जाएगी। लेकिन जून के महीने में स्कूल बंद ही रहेंगे।

मंत्री परमार ने कहा कि अभी प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या जरूर कम हुई है। लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूलों के खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। मंत्री परमार ने कहा कि स्कूलों को खोलने को लेकर सभी से सुझाव मांगे गए हैं। प्रदेश में कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद ही स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जाएगा। हमें तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहना है। स्कूल शिक्षा मंत्री के अुसार 15 जून के बाद प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से काबू में रहता है, तो फिर स्कूल खोलने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

प्रदेश में थम गई कोरोना की रफ्तार...
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम गई है। रोजाना आने वाले नए मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में रोजाना हजार से भी कम मामले आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में 571 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश के 8 जिलों से एक भी कोरोना का नया मरीज सामने नहीं आया है। इसी तरह प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर और एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में 8860 एक्टिव केस बने हुए हैं।

इसके साथ ही 1782 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही 32 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। प्रदेश के दो ही शहर ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से भी ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। बाकि सभी जगहों से कोरोना के मामले 100 से नीचे आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के 8 जिलों में एक भी कोरोना का नया मामला नहीं आया है। इंदौर में सोमवार को सबसे ज्यादा 202 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में 131 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जबलपुर में 54 और ग्वालियर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बुरहानपुर ,अलीराजपुर ,खण्डवा ,डिंडोरी,गुना ,टीकमगढ़ ,कटनी और विदिशा जिलों से एक भी कोरोना का नया मामला नहीं मिला है। वहीं कई जिलों में 10 से भी कम मरीज सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article