हाइलाइट्स
-
16 जून से शैक्षणिक सत्र की हो रही शुरुआत
-
18 को प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव
-
बच्चों का होगा सम्मान, पाठ्य सामग्री मिलेगी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024 की शुरुआत 16 जून से हो रही है। इसके चलते प्रदेश में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में प्रवेशोत्सव 18 जून को स्कूल खुलने पर मनाया जाएगा। इसको लेकर हर गांव में पहले शाला प्रवेशोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इसके बाद स्कूल में बच्चों का स्वागत कर वेलकम पार्टी भी आयोजित की जाएगी और उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो जाएगी।
नए शैक्षणिक सत्र को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh News) ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिले और उन्हें क्वालिटी एजुकेशन दिया जाए।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शाला प्रवेश उत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है। इसका प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभावी
बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में समर वेकेशन के बाद स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ होगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
स्कूल शिक्षा सचिव ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राज्य में प्रभावी हो गई है। इसके आधार पर नए शैक्षणिक सत्र में अध्ययन का कार्य कराया जाएगा।
स्कूलों को दिए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने इसह संबंध में सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
इसमें जिला मिशन संचालक, जिला पंचायत सीईओ, सभी प्रिंसिपल्स के लिए निर्देश हैं।
इसके साथ ही स्कूलों (Chhattisgarh News) को निर्देशित किया गया कि स्कूल परिसर और भवन को आकर्षक बनाया जाए, स्कूल की साफ-सफाई, पेंटिंग और मरम्मत जैसे सभी कार्य समय से पहले पूर्ण करें। ये कार्य 10 जून तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
अभिभावक भी प्रवेशोत्सव में आएंगे
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में शाला प्रवेश उत्सव को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि स्कूल खुलने से पहले शाला प्रवेश उत्सव को लेकर जमकर प्रसार-प्रसार किया जाए।
इसके बैनर-पोस्टर भी गांव में चस्पा किए जाएं। इसके साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मुनादी भी हो। प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों को भी बुलाया जाना चाहिए।
बच्चों को स्टेशनरी समेत ये चीजें मिलेंगी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में शाला प्रवेशोत्सव की जमकर तैयारी की जा रही है। इसको लेकर शाला परिवार की तरफ से जनप्रतिनिधि शाला विकास समिति बालक और गणमान्य नागरिकों को शाला प्रवेश के लिए बुलाना अनिवार्य कर दिया है।
बच्चों को मुफ्त किताबें, ड्रेस, और पात्र बच्चों को साइकिल का वितरण भी किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: New Traffic Rule 2024: 1 जून से पूरे देश में बदल जाएंगे ट्रैफिक के ये नियम, भारी पड़ेगा जुर्माना
बच्चों का करेंगे स्वागत
नए शैक्षणिक सत्र के प्रवेशोत्सव में नन्हे-मुन्हें नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा/ स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। शाला परिवार की तरफ से उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया जाएगा।