हाइलाइट्स
-
शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत
-
स्कूलों में होंगे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
-
बच्चों के साथ पालकों का स्वागत
School Reopen In CG: छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टी के बाद आज से स्कूल खुलेंगे। पहले दिन सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।
इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत प्रवेश उत्सव के दौरान नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।
इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो जाएगी।
प्रदेश में गर्मी की छुट्टी के बाद आज से स्कूल खुल (School Reopen In CG) रहे हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने 18 जून से स्कूल खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
इस आदेश के बाद प्रदेश में मानसून देरी से आया और 18 जून के आसपास प्रदेश में गर्मी का दौर जारी था। इसके चलते स्कूल खुलने की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।
अब प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इसी के साथ ही अब गर्मी का असर भी खत्म हो गया है। इसके बाद अब स्कूल खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
गांव-गांव में किया प्रचार-प्रसार
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रचार्यों को स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए और सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके तहत हर गांव में स्कूल खुलने (School Reopen In CG) के साथ ही प्रवेशोत्सव को लेकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किए गए थे।
नव प्रवेशित बच्चों और पालकों को निमंत्रण
प्रवेशोत्सव (CG School Pravesh Utsav) के लिए गांव-गांव में नव प्रवेशित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालकों को प्रेरित किया गया।
वहीं पालकों को भी इस प्रवेशोत्सव (CG School Pravesh Utsav) में आने के लिए निमंत्रण दिया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को भी कार्यक्रम में शामिल करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
इसको लेकर गांव-गांव में आज प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय, आज प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश
प्रवेशोत्सव के साथ सत्र की शुरुआत
प्रदेश में आज प्रवेशोत्सव (CG School Pravesh Utsav) के साथ ही नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो जाएगी। प्रवेशोत्सव में बच्चों (School Reopen In CG) का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं आज से स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से लगना शुरू हो जाएगी। आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं।