उज्जैन में सावन की महीने में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है… उज्जैन में 22 जुलाई से 2 सितंबर तक पहली से 12वीं तक के स्कूल रविवार को भी लगेंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा… सावन-भादौ में हर सोमवार को शाम 4 बजे बाबा महाकाल की 7 सवारियां निकाली जाएंगी… जिसमें 5 सवारी सावन और 2 सवारी भादौ के महीने में निकलेगी… जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है… जिसे देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है.
Israeli Air Strikes On Lebanon: लेबनान में नहीं थम रहा मौत का कहर! इजरायल ने फिर किए हमले, बच्चों सहित 40 लोगों की मौत
Israeli Air Strikes On Lebanon: इजरायल बीते कई महीनों से लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है। शनिवार (9 नवंबर)...