Manchale Ki Pitai: स्कूली छात्राओं का पीछा करता था मनचला, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई

Manchale Ki Pitai: स्कूली छात्राओं का पीछा करता था मनचला, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई schoolgirls-were-being-chased-by-a-culprit-villagers-tied-to-trees-and-beaten

Manchale Ki Pitai: स्कूली छात्राओं का पीछा करता था मनचला, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई

भोपाल। राजधानी से लगे एक गांव में ग्रामीणों ने ए मनचले अच्छा सबक सिखाया है। मनचला स्कूल जाते समय बच्चियों को छेड़ता था और भद्दे कमेंट करता था। ग्रामीणों से मनचले को एक पेड़ से बंधकर जमकर पिटाई लगा दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि लिखित शिकायत नहीं होने पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। पुलिस आरोपी को डायल हंड्रेड में बिठाकर थाने लाई और समझाकर छोड़ दिया।

यह है पूरा मामला
दरअसल लालघाटी क्षेत्र के ग्राम भदौनी में एक मनचला स्कूली बच्चियों का पीछा कर उन्हें छेड़ रहा था। मनचले ने बच्चियों पर भद्दे कमेंट भी किए। एक-दो बार अनदेखा करने के बाद बच्चियों ने उसका विरोध किया। लेकिन मनचले ने किसी की नहीं सुनी। इसके बाद इसी गांव के युवाओं ने मनचले को समझाया लेकिन वह नहीं माना। भदौनी गांव के युवाओं ने मनचले को पकड़कर एक पेड़ से बांध से दिया। युवाओं ने उसकी जमकर पिटाई लगा दी। इसके बाद पुलिस को भी मामले की सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ के बाद समझाइश देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। मामला समझाकर शांत करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article