Schoolgirl suicide Big exposure : नाबालिग छात्रा की खुदकुशी मामला; सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बना मौत का कारण

Schoolgirl suicide Big exposure
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निर्माणाधीन इमारत के 6वें माले से कूदकर खुदकुशी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के चलते छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। बता दें कि सोमवार के दिन रायपुर में बेरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में बिल्डिंग से कूदकर 17 साल की नामबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान वहां कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन वे छात्रा को बचाने में नाकामयाब रहे।
chhattisgarh suicide
पुलिस ने मामले की जांच में शुरू की तो चौंका देने वाली बातें सामने आईं। पुलिस के अनुसार छात्रा की न्यूड तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके चलते छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। बताया गया कि इस मामले में एक युवक मोहम्मद समीर का नाम सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाली नाबालिग छात्रा की न्यूज फोडो इंस्टाग्राम के जरिए दुबई में रहने वाले एक युवक ने किसी तरह प्राप्त कर ली थीं।
Raipur girl suicide
बताया गया कि जब आरोपी युवक मुहम्मद समीर को इस बात की भनक लगी तो उसने नाबालिग छात्रा के नाम का एक फेक इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर छात्रा की फोटो दुबई के लड़के से हासिल कर ली थीं। यह बात भी सामने आई है कि वह नाबालिग के बीते कई दिनों से गाली-गलौज भी कर रहा था। छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के दिन भी आरोपी को नाबालिग के साथ देखा गया था। इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में सीसीटीवी खांगालने के बाद हुआ है।
CG girl student suicide
पुलिस के अनुसार सोमवार के दिन भी आरोपी ने नाबालिक बच्ची के साथ गाली-गलौज की थी। माना जा रहा है कि इन्हीं सब बातों से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी समीर के विरुद्ध नाबिलिग छात्रा को कुदकुशी करने के लिए उकसाने पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तर कर मामले के अन्य साक्ष्यों को भी जुटाया जा रहा है। आरोपी के मोबाइल की जांच भी की जा रही है। आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में को भी जांच में जोड़ा जा सकता है।