Inder Singh Parmar Statement :स्टूडेंट्स को फीस के लिए परीक्षा से नहीं रोक सकेंगे स्कूल, एग्जाम से रोका तो होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस Inder Singh Parmar Statement  के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए नहीं रोक सकते। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Inder Singh Parmar Statement :स्टूडेंट्स को फीस के लिए परीक्षा से नहीं रोक सकेंगे स्कूल, एग्जाम से रोका तो होगी कार्रवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस Inder Singh Parmar Statement  के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए नहीं रोक सकते। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं मंत्री ने ये भी कहा कि प्राइवेट स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे। इससे ज्यादा अगर कोई फीस की मांग की तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के ​कलेक्टर को पहले से निर्देश दिए जा चुके है।

स्कूल गला दबाकर फीस वसूले हैं
दरअसल विधायक तरुण भनोट ने विधानसभा में निजी स्कूलों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में कुछ निजी स्कूल गला दबाकर फीस वसूले हैं। जो ​अभिवावक फीस नहीं दे पा रहे उनके बच्चों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा है। इसके बाद विधायक संजय शाह ने कहा कि प्रदेश के बड़े स्कूल भी पैसा वसूल रहे हैं। उन्हें रोका जाए।

निर्णय लेने को कहा
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ​ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को निर्णय लेने को कहा। जिस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हमने पहले भी सभी कलेक्टर्स को कहा था की फीस वसूली पर नजर रखें। हम फिर आज आदेश देंगे ट्यूशन फीस से ज्यादा कोई स्कूल फीस न वसूले। अगर फिर भी कोई ट्यूशन फीस से ज्यादा वसूली करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article