CG School Timing Changed: प्रदेश में पारा चढ़ता ही जा रहा है। सूरज के तीखे तेवर तपिश का अहसास कराने लगे हैं। प्रदेश में पारा चढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर (Raipur) में अधिकतम तापामन सामान्य से 4 डिग्री उपर पहुंच गया है। जिसके चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल के खुलने के समय (School Timing changed) में बदलाव कर दिया है।
कई जिलों में पारा 41 पार
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ (CG) के कई जिलों में अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिसके बाद बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जिसके बाद अब रायपुर (Raipur) जिले में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के संचालन में समय (Private School Timing) में परिवर्तन किया गया है।
गर्मियों के चलते सीजी स्कूल टाइमिंग
आपको बता दें भीषण गर्मी के चलते रायपुर में एनएसयूआई (NSUI) ने स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर मांग की थी। स्कूलों के समय में होने वाले बदलाव को लेकर जो स्कूल शिक्षा विभाग (CG School Timing) द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जिसके अनुसार अब प्रदेश के 5 जिलों में अब कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी। आदेश के अनुसार यह एक अप्रैल से प्रभावशील हो गया है।
दो पाली में संचालित होंगी कक्षाएं
स्कूलों के समय में बदलाव के अनुसार अब कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी। पहली पाली में सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे संचालित की जाएंगी। तो वहीं दूसरी पाली की कक्षाओं में हाई-हायर सेकेंडरी सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगेंगीं।
स्कूलों में चल रहीं परीक्षाएं
आपको बता दें छत्तीसगढ़ (CG) में अभी स्कूलों में वार्षिक परिक्षाएं चल रही है। तो वहीं अधिकतर परिक्षाएं सुबह की पहली पाली में हो रही हैं, लेकिन जहां कक्षाएं संचालित हैं वहां पर गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव (CG School Timing changed)कर दिया गया है।
इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। दोपहर की चिलचिलाती धूप के कारण बच्चे परेशान हो रहे थे। इसलिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिसमें अब दो पाली में स्कूल लगेगी। जिसमें सरकारी स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेगी।
गर्मी दिखा रहा तेवर
चैत्र में जेठ जैसी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में तपती वेन में स्कूल जाते बच्चों की हालत और अधिक खराब हो रही है। यही कारण है कि अब स्कूलों का समय 30 मिनट पहले कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो नया सिस्टम कमजोर हो गया है, जिसके चलते प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में और अधिक बढ़ने की आशंका है।
6 अप्रैल से बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ के साथ साथ कई राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है। सीजी में मौसम विभाग ने 6 अप्रैल से बारिश के आसार हैं। गर्म हवाओं ने उमस बढ़ा दी है। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां पारा सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। (CG Weather News)
तपाएगा मई और जून
अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मई और जून भयंकर तपेगा। इस साल अप्रैल और मई में अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा।