गरियाबंद। मार्च में ही जून जैसी भीषण गर्मी अपना कहर ठा रही है। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शिक्षा अधिकारी द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसे लेकर गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
दो पालियों में कक्षाएं होंगी संचालित —
- आपको बता दें आदेश अनुसार 28 मार्च से स्कूलों को दो अलग-अलग समय पर लगाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दो पालियां सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं के लिए अलग—अलग संचालित होंगी। जिसका समय सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी।
- लेकिन जिन स्कूलों में दो पालियों में संचालन होता था वहां का समय यथावन रहेगा।
- यहां पर होने वाली परीक्षाओं की बात करें तो हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा 2022 ओपन स्कूल 9वीं, 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का संचालन पूर्व की समय सारिणी के अनुसार ही होगा।