SCHOOL RTE ADMISSION: पहले दिन आरटीई में हुए ताबड़तोड़ ऑनलाइन आवेदन

BHOPAL: शिक्षा का अधिकार कानून मेंसत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए पहले दिन सात हज़ार से अधिक बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पालकों की जागरूकता ही है, जो प्रथम दिवस इतनी बढी संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। शाम तक 8 हजार 132 लोगों ने अपने बच्चों के आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से किए है। प्रथम दिवस की समयावधि समाप्ति तक यह संख्या और अधिक हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2022 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। आवेदन के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आगामी 5 जुलाई को पारदर्शी तरीके सेऑनलाइन लॉटरी द्वारा छात्रों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन किया जायेगा। और अधिक जानकारी के लिए यहां इस पर क्लिक करें MP SCHOOL RTE NEWS: RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन होंगे ऑनलाइन,जारी हुईं तिथियां
ये है प्रक्रिया-
1-ऑनलाइन आवेदन 15 से 30 जून 2022 तक
2-शासकीय जन शिक्षा केंद्र में सत्यापन-20 जून से 1 जुलाई 2022 तक
3-पहली लॉटरी की घोषणा 05 जुलाई 2022
4-आवंटित स्कूल में चयन-06 से 16 जुलाई तक
5-दूसरा चरण- सीट खाली रहने पर इन खाली सीटों की जानकारी 20 जुलाई
6-20 से 25 जुलाई सेकेंड काउंसलिंग चाइस फिलिंग
7-लाटरी खुलना द्वतीय चरण-28 जुलाई
8-एडमीशन-20 जुलाई से 05 अगस्त
स्कूल विभाग आदेश जारी-
स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु बड़ा आदेश जारी किया है।आदेशानुसार अब गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में यानि कि प्राइवेट स्कूलों में RTE-2009 अधिनियम के तहत ऑनलाइन एडमिशन किए जाएंगे जो कि पूर्णतया नि:शुल्क होंगे और आपके बच्चे को ऑनलाइन लाटरी प्रक्रिया से एडमिशन दिया जाएगा।वहीं इस ऑनलाइन नि:शुल्क प्रक्रिया के लिए कैलेड़र और निर्देश जारी(MP SCHOOL RTE NEWS) कर दिया है।आप अपने बच्चे का इस पोर्टल पर जाकर 15 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंर्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया की तिथि घोषित की जा रहीं हैं।”
MP SCHOOL RTE NEWS: RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन होंगे ऑनलाइन,जारी हुईं तिथियां
0 Comments