School Reopen: राजधानी में जल्द खुलेंगे पूरी क्षमता के साथ स्कूल! कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है निर्णय

School Reopen: राजधानी में जल्द खुलेंगे पूरी क्षमता के साथ स्कूल! कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है निर्णयSchool Reopen: Schools will open with full capacity in the capital soon! Decision can be taken in cabinet meeting

School Reopen: राजधानी में जल्द खुलेंगे पूरी क्षमता के साथ स्कूल! कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है निर्णय

रायपुर। रायपुर में अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने की तौयारी है। जिसे लेकर कैबिनेट की बैठक में निर्णय भी लिया जा सकता है। अभी प्रदेश में कोरोना के चलते रोजाना 50 फीसदी बच्चों को ही स्कूल बुलाया जा रहा है लेकिन अब संक्रमण में कमी को देखते हुए शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल बुलाने पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि राज्य सरकार ने अगस्त माह में ही स्कूलों को ऑफलाइन शुरू करने की अनुमति दे दी थी लेकिन इसके बाद भी स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो रही है। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने जल्द ही सभी स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की बात कही है। इसको लेकर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में निर्णय भी लिया जा सकता है।

50 हजार छात्र कर रहे हैं आनलाइन पढ़ाई
रायपुर में निजी स्कूलों में लगभग 50 हजार छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं जिसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही राज्य में छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की जाए। जिला शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद संभावना जताई जा रही है राज्य में जल्द ही पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल खुलने के बाद छात्र एवं स्कूलों को पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। कक्षाओं में आधी क्षमताओं के साथ छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं जिन छात्रों को सर्दी-बुखार की शिकायत हो उन्हें कक्षा में प्रवेश नहीं मिल सकेंगा। वहीं कक्षाएं एक दिन के अंतर लेगेंगी।

छात्रों को लग सकता है झटका
जानकारी के जल्द ही उन छात्रों को झटका लगने वाला है जो लंबे समय से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। वहीं ऑफलाइन स्कूल शुरू होने के बाद छात्रों के छह माही परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही हो सकती है। कुछ निजी स्कूल हाफ ईयरली एग्जाम ऑफलाइन भी ऑफलाइन लेने वाले हैं जिसकी सूचना स्कूलों द्वारा पहले ही छात्रों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article