DELHI: DELHI-NCR समेत देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 17 जून को गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो रही हैंSchool Re Opening News।बता दें 18 मई से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र की शुरुआत हो जाने से पढ़ाई दोबारा से शुरू जाएगी।माना जा रहा है कि अगले सप्ताह मौसम में बदलाव के बाद गर्मी का असर भी कुछ कम हो जाएगा। मानसून के आगमन से पहले देश के कई राज्यों में गर्मियों का अवकाश खत्म हो रहा है। कुल मिलाकर केंद्रीय विद्यालय 18 जून से दोबारा खुल जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक, 18 जून से स्कूल खोले जाएंगे।गौरतलब हो कि जबकि 7 मई से स्कूलों में गर्मियों का अवकाश शुरू हुआ था। School Re Opening News
कहां-कहां 18 जून को खुलेंगे केवी स्कूल-School Re Opening News
-देहरादून
-दिल्ली
-गुरुग्राम
-फरीदाबाद
-नोएडा
-ग्रेटर नोएडा
-गाजियाबाद
-चंडीगढ़
-कोलकाता
-गुवाहाटी
-जयपुर
-जम्मू
-लखनऊ
-पटना
-रांची
-सिलचर
-तिनसुकिया
-वाराणसी
-अहमदाबाद
-बेंगलुरु
-चेन्नई
-एर्णाकुलम
-हैदराबाद
-जबलपुर
-मुंबई
-रायपुर
-भुवनेश्वर
-भोपाल
केन्द्रीय विद्यालय के बारे में-School Re Opening News
केन्द्र सरकार ने वर्ष 1962 में केंद्रीय विद्यालय संगठन की योजना को मंजूरी दी गई थी। प्रारंभ में दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में 20 सेना रेजिमेंटों के 20 स्कूलों का केंद्रीय विद्यालयों के रूप में अधिग्रहण किया गया था।कुछ समय गुजरने के बाद साल 1965 में केंद्रीय विद्यालय संगठन के रूप में एक स्वायत्तशासी निकाय का गठन किया गया। जिसका उद्देश्य रक्षाकर्मियों एवं अर्ध सैनिक बलों के कर्मचारियों सहित अखिल भारतीय सेवाओं और देश भर में स्थानांतरित होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों की एक समान शिक्षा की आवश्यकता पूरी करना था।
केंद्रीय विद्यालय संगठन केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना करता है।उसके काम पर नजर रखना है।बता दें कि जून, 2013 तक देश में 1073 केंद्रीय विद्यालय थी, जिनमें से तीन विदेश (अर्थात काठमांडू, मास्को एवं तेहरान) में स्थित है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में एक जैसे पाठ्यक्रम हैं। इसका लाभ यह होता है कि देशभर के स्कूलों में एक ही समय ही एक तरह का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है।School Re Opening News