School Re-Open: राजधानी में कल से खुल जाएंगे स्कूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

School Re-Open: राजधानी में कल से खुल जाएंगे स्कूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन School Re-Open: Schools will open in the capital from tomorrow, know which rules will have to be followed

School Re-Open: राजधानी में कल से खुल जाएंगे स्कूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। अब कोरोना का कहर थमने के बाद धीरे-धीरे जनजीवन पटरियों पर लौटने लगा है। अब बाजारों के पूरी तरह से खुलने के बाद प्रदेश में सोमवार से स्कूल भी खोले जा रहे हैं। हालांकि सभी जिलों में संक्रमण के हिसाब से इसको लेकर निर्णय लिए जा रहे हैं। राजधानी में स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। सोमवार से सभी स्कूल खोले जा सकेंगे। इसको लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी स्कूल सिर्फ 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जाएंगे। बाकी के कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।

कलेक्टर द्वारा रविवार को जारी आदेशों के मुताबिक राजधानी में सोमवार से स्कूल खोले जाएंगे। सप्ताह में चार दिन बच्चों की कक्षाएं लगाई जाएंगी। बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी। अब सोमवार से प्रदेश में स्कूल खोले जा सकेंगे। हालांकि स्कूलों को खोलने का अंतिम निर्णय जिला क्राइसिस कमेटी ही लेगी। इससे पहले कोरोना के हालातों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं भोपाल और इंदौर समेत कई शहरों में स्कूलों के खोलने की अनुमति जारी हो गई है। साथ ही कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी जिलों के कलेक्टर स्कूलों को लेकर आदेश जारी करेंगे।

कोरोना के कारण लंबे समय से बंद हैं स्कूल...
बता दें कि कोरोना महामारी के आने के बाद सबसे ज्यादा असर छात्रों के शैक्षणिक सत्र पर पड़ा है। लंबे समय से छात्रों के स्कूल बंद हैं। वहीं छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। इस साल की परीक्षाओं को भी कोरोना संकट को देखते हुए टालना पड़ा था। लंबे इंतजार के बाद भी जब कोरोना की स्थिति में सुधार होता नहीं दिखा तो छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार कर दिया गया था। अब प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना के हालात काबू में दिख रहे हैं। इसी को देखते हुए अब प्रदेश में सोमवार यानी 26 जुलाई से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article