/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jabalpur-News-4.webp)
हाइलाइट्स
जबलपुर में संडे को खोला स्कूल
स्कूल के सबूतों के साथ की छेड़छाड़
मैनेजमेंट जमा करा रहा था महंगी किताबें
Jabalpur News: जबलपुर के स्टेमफील्ड स्कूल मैनेजमेंट का नया कारनामा सामने आया है। बता दें कि स्कूल मैनेजमेंट रविवार को हिंदी ग्रामर बुक जमा करा रहा था। इसके लिए पेरेंट्स को बकायदा मैसेज कर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बुक के साथ बुलाया गया था।
रेड पड़ते हू स्कूल मैनेजमेंट के उड़े होश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Jabalpur-News-5-315x559.webp)
ये शिकायत (Jabalpur News) कलेक्टर दीपक सक्सेना के पास पहुंची तो उन्होंने शिक्षा विभाग और पुलिस टीम को मौके पर भेजा। SDM शिवाली सिंह ने स्कूल रेड की। टीम जैसे ही स्कूल पहुंची तो स्कूल मैनेजमेंट के होश उड़ गए। मौके पर छठवीं, सातवीं और आठवीं क्लास की 35 किताब जब्त की हैं।
SDM का कहना है कि मामला कोर्ट में है, इसके बावजूद स्टेमफील्ड स्कूल के मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को किताबें जमा करने के लिए मैसेज भेजे। ये साबित कर रहा है कि स्कूल मैनेजमेंट जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़खानी कर रहा है।
स्कूल का संचालक हुआ फरार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Jabalpur-News-6.webp)
आपको बता दें कि जबलपुर के 11 स्कूलों के खिलाफ ज्यादा फीस वसूलने और बिना ISBN नंबर की किताब चलानै की जांच चल रही है। जांच के दायरे में स्टेमफील्ड स्कूल भी है। इस स्कूल पर जिला प्रशासन ने 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है। स्टेंफील्ड स्कूल संचालक अभी फरार है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर: इस दिन से होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम, कर लें पूरी तैयारी, ये रहेगा टाइम टेबल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us