School in MP: एक अप्रैल से नहीं हो पाएगा नवीन सत्र का शुभारंभ

School in MP: एक अप्रैल से नहीं हो पाएगा नवीन सत्र का शुभारंभ

School in MP: एक अप्रैल से नहीं हो पाएगा नवीन सत्र का शुभारंभ

School in MP: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन शहरों में रविवार लॉकडाउन का फैसला लिया है साथ ही 31 मार्च तक सभी स्कूलों के बंद का भी आदेश जारी किया है। लेकिन अब चंकू कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो इस स्थिती में 1 अप्रैल से स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत एक जुलाई के बाद ही शुरू हो सकेंगी। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अब तक ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। लेकिन शुक्रवार को सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसलिए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से नहीं हो पाएगी। क्योंकि अब 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे

आप को बता दें कि कुछ दिन पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि ज्यादा दिन तक बच्चों को घर में भी बैठाकर नहीं रख सकते। उन्होंने 1 अप्रैल से स्कूल खुलने की बात की थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस फैसले को वापस लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article