School Holiday: बच्चों की बल्ले-बल्ले, नवंबर महीने में 2 हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल! देखें छुट्टियों की लिस्ट

School Holiday: नवंबर शुरू होते ही ठंड और त्यौहारों का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में स्कूलों में छुट्टी होना तय है।

Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह

School Holiday: नवंबर शुरू होते ही ठंड और त्यौहारों का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में स्कूलों में छुट्टी होना तय है। छुट्टी का नाम सुनते ही बच्चों की बल्ले-बल्ले हो जाती है। लेकिन छुट्टी की वजह से उनके माता-पिता की परेशानियां बढ़ जाती है।

त्यौहार के मौसम में छुट्टियों का मजा

नवंबर के महीने में जहां दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई बड़े पर्व आने वाले है। जिनमें सरकार की तरफ से घोषित छुट्टियां दी जाती हैं। इसके अलावा गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और गुरु नानक जयंती पर भी सरकारी छुट्टियां दी जाएंगी। कुल मिलाकर नवंबर महीने में बात करें और त्योहारों की छुट्टियों की तो यह कुल 6 छुट्टियां होंगी।

इनमें 11 नवंबर छोटी दिवाली, 12 नवंबर दिवाली, 13 नवंबर गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर भाई दूज और 19 नवंबर को छठ पूजा का घोषित अवकाश रहेगा। इसके अलावा 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर भी घोषित अवकाश रहेगा।

कई जगह शनिवार की भी छुट्टी

खास बात यह भी है की कुछ स्कूल ऐसे रहते हैं जिनमें शनिवार की छुट्टी भी रहती है। ऐसी स्थिति में 4–5 और 25–26 नवंबर की भी स्कूल की छुट्टी रहेगी। हालांकि कई स्कूल ऐसे भी हैं जिनमें शनिवार की छुट्टी नहीं दी जाती है और ऊपर बताए गए कई त्योहारों पर भी अवकाश नहीं रहता है।

बच्चों की बल्ले-बल्ले

ऐसे में यह स्कूल प्रशासन पर निर्भर रहेगा की नवंबर माह में घोषित की गई सभी छुट्टियों में से बच्चों को किन छुट्टियों पर अवकाश प्रदान करना है और किन पर नहीं। लेकिन जिन स्कूलों में ये सारी छुट्टियां हैं, वहां के बच्चों के चेहरे पर लंबी सी मुस्कुराहट खिल गई है।

वहीं अन्य स्कूलों के बच्चों को भी उम्मीद बंधी हुई है कि स्कूल प्रबंधन कुछ खास मौकों पर छुट्टियों का ऐलान जरुर करेगा।

ये भी पढ़ें:

School Holiday, School Holiday in November, November School Holiday, Festival Holiday, स्कूल की छुट्टी, नवंबर में स्कूल की छुट्टी, नवंबर में स्कूल की छुट्टी, त्योहार की छुट्टी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article