Bansal Desk . सरकारी स्कूल में पड़ रहे बच्चों के लिए स्कूल में पूर्ण आहार मिल सके इसके लिए सरकार अब एक नया टेंडर लाने वाली है। जिसमे बच्चों के पूर्ण पोषक के लिए आहार में अंडा देने का विचार चल रहा है। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग निजी कंपनी को टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है। झारखंड में सप्ताह में पांच दिन अंडा (Egg) देने के लिए कैबिनेट के फैसले के बाद भी अब तक इसका संकल्प जारी नहीं हो सका है। ऐसे में देखना होगा सरकार इसमें कितना सफल हो पाती है।
फ़िलहाल दो दिन दिए जाते है अंडे
हालाकिं अभी भी सरकारी स्कूलों में अंडे दिए जाते है। लेकिन अभी दो ही दिन अंडा दिया जाता है। इसकी खरीदारी फ़िलहाल स्कूल की सरस्वती वाहिनी ही करती है। सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि स्कूल की सरस्वती वाहिनी को ही मिलता है। अभी सरकार जो योजना बना रही है उसमे अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पांच दिन अंडा दिया जाना है। हालाकिं सरस्वती वाहिनी को ही अंडा खरीदने के अधिकार दिये जाने की बात भी चल रही है। बता दें कि झारखंड के 32 लाख विद्यार्थियों को सप्ताह में 5 अंडे एक अक्तूबर के प्रभाव से ही मिलने थे।