School Education News: स्कूलों में शुरू होगा ‘अभिभावक जागरूकता’ अभियान और सम्मेलन, जानें पूरी डिटेल

School Education News: कोरोना काल के बाद स्कूल खुलते ही सरकार ने स्कूल शिक्षा पर खास ध्यान देना शुरू कर दिया है School Education News।दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने और पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए सभी स्कूलों में ‘पालक जागरूकता अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया है।जानकारी साझा करते हुए जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, राज्य में प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए राज्य के सभी स्कूलों में पालक जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर पठन-पाठन के स्तर को बेहतर बनाना है।School Education News
दी अन्य जानकारियां -होगा सम्मेलन
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा इस अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की नियमित रूप से निगरानी कर एक रिपोर्ट शासन को पेश करने का निर्देश भी दिया गया है।यह निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर एस भारतीदासन द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।वहीं अभियान के तहत सभी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति और अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में चर्चा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के तहत बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने के नए तरीकों को प्रयोग में लाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।School Education News
कोर ग्रुप तैयार करेगा जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि पालक जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के लिए ‘कोर ग्रुप’ का गठन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले और विकासखण्ड से पांच-पांच विभागीय अधिकारी का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कोर ग्रुप जिले के सभी स्कूलों के लिए पालक जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार करेगा।School Education News
0 Comments