Bhopal: अतिथि शिक्षकों के मानदेय पर स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Guest Teacher: मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर पिछले काफी समय से गतिरोध चल रहा है। इसी बीच एमपी के बजट आने से पहले अतिथि शिक्षकों को मानदेय को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में साफ कर दिया मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का कोई प्रश्न उपस्थित नहीं होता और उनका नियमितीकरण भी नहीं किया जाएगा।
मानदेय बढ़ाने को लेकर कोई प्रावधान नहीं
स्कूल शिक्षा श्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में बताया कि अतिथि शिक्षकों को दिया जाने वाला मानदेय, एक प्रकार की सम्मान निधि है जिसका महंगाई से कोई सीधा संबंध नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि एमपी के आगामी बजट में भी मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है।
नियमितीकरण की कोई नीति नहीं
बता दें कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को शिवराज सरकार ने 25% आरक्षण ने पहले ही दे दिया है। आरक्षण की बात को दोहराते हुए मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा शिक्षक संवर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के अनुसार, शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए उपलब्ध रिक्तियों की 25% रिक्तियां अतिथि शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इसलिए अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण का ना तो कोई प्रावधान है और ना ही भविष्य के लिए कोई नीति बनाई जा रही है।