School-College Closed: राज्य में इस दिन तक नहीं लगेंगी ऑफलाइन कक्षाएं, सभी संस्थानों पर लटका ताला

School-College Closed: राज्य में इस दिन तक नहीं लगेंगी ऑफलाइन कक्षाएं, सभी संस्थानों पर लटका ताला School-College Closed: Offline classes will not be held in the state till January 26, lock hanging on all institutions

School-College Closed: राज्य में इस दिन तक नहीं लगेंगी ऑफलाइन कक्षाएं, सभी संस्थानों पर लटका ताला

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 26 जनवरी तक भौतिक कक्षाएं नहीं लगेंगी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान कहा कि हालांकि इस अवधि में ऑनलाइन अध्यापन जारी रहेगा जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान देते हुए जरूरी कदम उठायेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘ पहले , राज्य सरकार ने (शिक्षण संस्थानों में) तीन से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर रखी थी। गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में हरियाणा में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article