School closed in UP: यूपी में 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने बढ़ाई डेट

उत्‍तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने की तारीख बढ़ा दी है। अब 15 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

School closed in UP: यूपी में 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने बढ़ाई डेट

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने की तारीख बढ़ा दी है। अब 15 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

पहले भी बढ़ चुकी है तारीख

नए आदेश के अनुसार स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उत्‍तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया।

परीक्षाएं हो चुकी हैं स्‍थागित

कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्‍टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्‍थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article