School Closed: वाराणसी में बाढ़ और बारिश का कहर, 100 से अधिक परिवारों ने छोड़ा घर, इतने दिनों तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

school-closed-Flood in Varanasi 5-6- AUGUST: जिले के सभी सरकार स्कूल और निजी विद्यालयों को 5 और 6 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

School Closed: वाराणसी में बाढ़ और बारिश का कहर, 100 से अधिक परिवारों ने छोड़ा घर, इतने दिनों तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह वाराणसी 

हाइलाइट्स 

  • निजी विद्यालयों को 5 और 6 अगस्त को बंद रखने का आदेश
  • बाढ़ और बारिश का कहर, 100 से अधिक परिवारों ने छोड़ा घर
  • लोगों को भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता प्रदान हो रही है।

Flood in Varanasi: उत्तर प्रदेश में इस वक्त मॉनसून मेहरबान है। कुछ इलाकों जबदरदस्त बारिश हो रही तो कई इलाके इस वक्त सन्नाटे में हैं। वाराणसी में बारिश का आलम ऐसा है कि बाढ़ और बारिश के चलते स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। वारणसी जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है और आदेश में इसका भी जिक्र है कि कुछ स्कूलों में शिविर भी लगाए जाएं।

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में गंगा जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा अपना विकराल रूप तो दिखा ही रही है कि इसके साथ ही वरूणा नदी में जलस्तर का प्रभाव है। जिसको देखते हुए जिले के सभी सरकार स्कूल और निजी विद्यालयों को 5 और 6 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

publive-image

यह भी पढ़ें: UP Contract Employee 18000 Salary: क्या 5 अगस्त को संविदा कर्मचारियों के खाते में आएंगे 18000 रुपये, सरकार क्या है इरादा

जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक,यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू करने को कहा गया है। बढ़ते बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं इन दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ जो विद्यालय इस आदेश का पालन नहीं करते है तो उनके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बाढ़ का कहर: 100 से अधिक परिवारों ने छोड़ा घर

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिसके कारण लगभग 100 से अधिक परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए हैं और लोगों को भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है।

No Flying Zone Ayodhya: अब अयोध्या के उपर नहीं उड़ेंगे ड्रोन्स, उड़ाने के लिए लेनी होगी परमिशन,क्यों लागू हुआ ये आदेश

No Flying Zone Ayodhya: अब अयोध्या के उपर नहीं उड़ेंगे ड्रोन्स, उड़ाने के लिए लेनी होगी परमिशन, सीएम योगी ने ऐसा आदेश क्यों दिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। यह फैसला राज्य में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं के बाद लिया गया है, जहां कुछ जिलों में ड्रोन को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थीं। इन अफवाहों में आपराधिक गतिविधियों की भी संभावना थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article