School Closed Big Breaking : देश के सभी स्कूल होंगे बंद, सीबीएसई का बड़ा आदेश जारी, अप्रैल के पहले नहीं खुलेंगे कोई भी स्कूल

School-Closed-Big-Breaking-देश-के-सभी-स्कूल-होंगे-बंद-सीबीएसई-का-बड़ा-आदेश-जारी-अप्रैल-के-पहले-नहीं-खुलेंगे-कोई-भी-स्कूल School Closed Big Breaking: All the schools of the country will be closed, big issue of education continues, no school will open before April/pds

School Closed Big Breaking : देश के सभी स्कूल होंगे बंद, सीबीएसई का बड़ा आदेश जारी, अप्रैल के पहले नहीं खुलेंगे कोई भी स्कूल

नई दिल्ली। School Closed Big Breaking सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमि​क शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को हितों को देखते हुए एतिहासिक फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार अभी ओपन सभी स्कूलों को अगले महीने यानि अप्रैल तक के लिए बंद किया जाएगा। इस आदेश के अनुसार सीबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों को मार्च में बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं अब ये स्कूल 1 अप्रैल के पहले नहीं खोले जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के सचित अनुराग त्रिपाठी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

ये है बड़ा कारण — School Closed Big Breaking 
सीबीएसई का कहना है कि कम समय में ही कोर्स कंप्लीट करने के चक्कर में बच्चों पर अतिरिक्त बोझ डाला जाता है। जिससे उनका शारीरिक विकास प्रभावित होता है। साथ उनमें जोखिम पैदा करता है। इस​के चलते सीबीएसई ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड का कहना है कि पाठ्येतर गतिविधियों जैसे जीवन कौशल,मूल्य शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, कार्य शिक्षा और समुदाय सेवा, जो शिक्षाविदों जितनी ही महत्वपूर्ण हैं। जिनके लिए समय बेहद जरूरी है।

सभी स्कूलों को नोटिस जारी — School Closed Big Breaking 
स्कूलों को बंद करने संंबंधी आदेश बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्य और संस्थानों को जारी कर​ दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि सभी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि पहले शैक्षणिक सत्र शुरू करने से बचें। साथ ही इसी वर्ष से और सख्ती से इसका पालन करें। इसके लिए संबंधित निदेशालयों, संगठनों और संस्थानों के प्रमुखों को अपने अधीन सभी विद्यालयों में सूचना प्रसारित करने के अनुरोध किया गया है।

पूरे देश में के स्कूलों में लागू होगा नियम — School Closed Big Breaking 

1 : आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, 18 संस्थागत आर
सिंह मार्ग, नई दिल्ली-16
2. आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, बी.
201309
3. सचिव, एकलव्य आदर्श निवासी
भारत सरकार।
4. स्कूल शिक्षा आयुक्त, स्कूल शिक्षा विभाग, सरकार।
आंध्र का
राज्य
5. सचिव, सैनिक स्कूल सोसायटी, कमरा नं. 101,डी
दिल्ली -110001

6. अध्यक्ष, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन, एन
पीओ सैनिक स्कूल नयापल्ली, भुवनेश्वर, ओडिशा
7. शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, सरकार। दिल्ली के एनसीटी, पुराना सचिवालय,
दिल्ली-110 054
8. सार्वजनिक निर्देश निदेशक (स्कूल), केंद्र शासित प्रदेश सचिवालय, सेक्टर 9,
चंडीगढ़ -160017
9. शिक्षा निदेशक, सरकार। सिक्किम, गंगटोक, सिक्किम
10. स्कूल शिक्षा निदेशक, सरकार। अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर
11. शिक्षा निदेशक, सरकार। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पोर्ट ब्लेयर
12. शिक्षा निदेशक, एस.आई.ई., सीबीएसई सेल, वीआईपी रोड, जंगली घाट, पी.ओ. 744103, ए एंड एन
द्वीप
13. शिक्षा निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग, सरकार। यू.टी. लद्दाख का। School Closed Big Breaking 
14. निदेशक, केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन, ईएसएसईएस प्लाजा, सामुदायिक केंद्र,
सेक्टर-3, रोहिणी, दिल्ली
15. सेना शिक्षा के अतिरिक्त महानिदेशक ए
नई दिल्ली-110001
16. सचिव AWES, MoD (सेना) के एकीकृत मुख्यालय, FDRC Bui
शंकर विहार (एपीएस के पास), दिल्ली कैंट
17. अध्यक्ष, सीबीएसई के उप सचिव
18. बोर्ड के सीवीओ/सभी विभागाध्यक्ष/क्षेत्रीय निदेशक।
19. क्षेत्रीय अधिकारी/सीओई के प्रमुख
अपने संबंधित क्षेत्रों में बोर्ड के संबद्ध स्कूलों के प्रमुख
20. प्रभारी आईटी यूनिट को इस अनुरोध के साथ कि इस परिपत्र को सीबीएसई शैक्षणिक वेबसाइट पर डाल दें
21. प्रभारी, पुस्तकालय
22. रिकॉर्ड फ़ाइल
अध्यक्ष, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन, N-1/9, दूरदर्शन केंद्र के पास,
पीओ सैनिक स्कूल नयापल्ली, भुवनेश्वर, ओडिशा-751005।
शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, सरकार। दिल्ली के एनसीटी, पुराना सचिवालय,
सार्वजनिक निर्देश निदेशक (स्कूल), केंद्र शासित प्रदेश सचिवालय, सेक्टर 9,
शिक्षा निदेशक, सरकार। सिक्किम, गंगटोक, सिक्किम -737101
स्कूल शिक्षा निदेशक, सरकार। अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर
शिक्षा विभाग, सरकार। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पोर्ट ब्लेयर - 744101
शिक्षा निदेशक, एस.आई.ई., सीबीएसई सेल, वीआईपी रोड, जंगली घाट, पी.ओ. 744103, ए एंड एन
शिक्षा निदेशक एस

publive-image

publive-image

publive-image

MP Anganwadi Workers News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को लेकर बड़ी खबर, मानदेय वृद्धि को लेकर सीएम ने दिए संकेत

MP Board Paper Leak : एमपी बोर्ड परीक्षा लीक मामले में बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग, पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article