जयपुर। प्रदेश में सर्दी का सितम झेल रहे बच्चों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया है। डीएम के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है, इस आदेश के बाद 16 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक सुबह 10 बजे से संचालित किए जाएंगे. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ने के साथ ही शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है। इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए।जयपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीडीईओ ने विद्यालयों के संचालन के समय परिवर्तन का आदेश जारी किया है…
लगातार गिर रहा है पारा
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। बीती रविवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का यह दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा।विभाग ने बताया कि रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में शून्य से नीचे 2.5 डिग्री, सीकर में शून्य से नीचे 2.0 डिग्री, अलवर व भीलवाड़ा में 0.0 डिग्री, बीकानेर में 2.4 डिग्री, उदयपुर में 2.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.5 डिग्री, गंगानगर में 2.6 डिग्री, जयपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के फतेहपुर सहित अनेक इलाके लगातार कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां रात में पारा शून्य से नीचे चला जाता है।मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जारी अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।