SCHOOL BIG BREAKING: 20 बच्चों से भरी बस फंसी बाढ़ के पानी में,फिर ट्रैक्टर कर दिया चमत्कार

SCHOOL BIG BREAKING: 20 बच्चों से भरी बस फंसी बाढ़ के पानी में,फिर ट्रैक्टर कर दिया चमत्कार

SCHOOL BIG BREAKING

TELANGANA:तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पानी से भरे अंडरपास में 20 बच्चों के साथ एक स्कूल बस फंस गई। स्थानीय लोगों और चालक की समय पर प्रतिक्रिया ने सुनिश्चित किया कि कोई भी दुर्घटना टल गई और बस के अंदर सभी 20 बच्चों को बचा लिया गया।बता दें यह घटना तेलंगाना के महबूबनगर जिले में मचानपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच एक छात्रों को ले जा रही स्कूल बस में घटित हुई और यह बस बाढ़ के पानी में फंस गई थी।पुलिस उपायुक्त महबूबनगर के अनुसार घटना सुबह करीब नौ बजे हुई। ड्राइवर को उम्मीद नहीं थी कि पानी इतना गहरा होगा। उन्होंने देखा कि बस में पानी घुसने लगा है तो उन्होंने गाड़ी रोक दी।आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से स्कूली बच्चों को बचा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। बस को ट्रैक्टर की मदद से आरयूबी से भी निकाला गया।

ट्रैक्टर ने किया कमाल

बताया जा रहा है पहले तो देखने वालों के पसीने छूट गए और वो हार मानने लगे। ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों ने दिमाग लगाया और ट्रेक्टर में बस को टोचन किया और पूरी ताकत से उस बस को निकाल लिया जिससे 20 बच्चों की जान सुरक्षित हो गई।

मुख्य बिंदु-

-तेलंगाना के महबूबनगर में 20 बच्चों वाली एक स्कूल बस पानी से भरे अंडरपास में फंस गई

-स्थानीय लोगों द्वारा समय पर बचाव के प्रयासों ने 20 बच्चों को बचाया और एक दुर्घटना को होने से रोका

-ट्रैक्टर की मदद से बस को अंडरपास से बाहर निकालना पड़ा

-तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 20 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस पानी से भरे सड़क-अंडर ब्रिज (आरयूबी) में फंस गई।

-किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और क्षेत्र के स्थानीय लोगों की समय पर मदद से एक दुर्घटना टल गई।

-स्थानीय लोगों के समय पर हस्तक्षेप से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई और सभी 20 छात्रों को बचा लिया गया।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password