School Big Breaking: केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली National Means Cum Merit Scholarship के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को केंद्र सरकार ने बड़ा दी है। राष्ट्रीय आय सह मेधा NMMSS Scholarship के तहत वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। जो भी छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए है उनके लिए यह सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। आवेदन करने के ऑफिशियल वेबसाइट- dsel.education.gov.in या scholarships.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्रालय का इस स्कॉलरशिप देने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार स्टूडेंट छात्रों की आठवीं कक्षा के स्तर पर ड्राप आउट के बाद छात्रों का स्कूल न छूटे साथ ही ऐसे छात्रों का माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि कोई भी छात्र कक्षा आठ के बाद स्कूल न छूट सके। इसके लिए सरकार लगभग नौवीं कक्षा से प्रत्येक वर्ष चयनित छात्रों को एक लाख स्कॉलरशिप मिलती है। इसके तहत हर साल 12,000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाती है।
NMMSS Scholarship के लिए इस टी तरह करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- dsel.education.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद National Means-cum-merit Scholarship Scheme के लिंक पर जाएं।
अब अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
यह स्कॉलरशिप स्कीम साल 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू किया गया था। इसमें सालाना 12000 रुपए की Scholarship दी जाती है. ज्यादा जनकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- scholarships.gov.in पर उबलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते है।