नई दिल्ली। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार विद्यालयों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए।
विद्यालयों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रति दिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भूने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है। विभाग ने विद्यालयों को गृह विज्ञान के अध्यापकों के परामर्श से कक्षा वार परामर्श सत्र आयोजित करने तथा स्वास्थ्यवर्धक आहार और अध्ययन एवं शारीरिक गतिविधियों, शारीरिक विकास के बीच संबंध पर विस्तार से बताने को कहा गया है।