Lok Sabha Elections 2024: भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में मतदान को लेकर सूचना जारी की है।
इस सूचना के अनुसार हर लोकसभा सीटों ( Lok Sabha Seat) पर परिस्थिती के आधार पर वोटिंग होगी, जहां आयोग ने संवेदनशीलता के अनुसार मतदान कराने का फैसला किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में कई सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
इस तरह छत्तीसगढ़ की कुछ संवेदनशील विधानसभाओं में भी आठ घंटे और कई मैदानी विधानसभाओं में 11-11 घंटे तक मतदान होगा।
भारत के निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी
आयोग ने अधिसूचना जारी की है, जिसमें 6 जून के पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। इस अधिसूचना में ये भी लिखा गया है कि नक्सल प्रभावित या संवेदनशील इलाके वाले बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जल्द पुरी करवाई जाएगी। इसके बाद मतदान दलों को भी जिला मुख्यालयों पर भेजा जाएगा।
राजनांदगांव
राजनांदगांव में 26 अप्रैल शुक्रवार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का मतदान होगा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव डोंगरगांव, और खुज्जी विधानसभाओं सुबह सात से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों मोहला और मानपुर विधानसभा में सुबह 7 से में अपरान्ह 3 बजे तक वोटिंग होगी।
कांकेर
26 अप्रैल को कांकेर सीट पर भी दो समय में मतदान लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए मतदान होगा। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, विधानसभाओं में वोटिंग होगी।
इनके अलावा सुबह 7 से दोपहार 3 बजे तक अंतागढ़, भानूप्रतापपुर व कांकेर विधानसभाओं में वोट डालने का समय होगा।
महासमुंद
26 अप्रैल को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। ये बूथ हैं कमरभीदी, आमामोड़ा, ओध, बड़े गोबरा, गवार गांव, गरीबा, नागेश, साहबिनकछार और कोड़ोमाली पूर्वा शामिल हैं।
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के बाकी बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसमें सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद व धमतरी विधानसभाएं शामिल हैं।
बस्तर
प्रदेश में पहले चरण के लिए बस्तर सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। मतदान के लिए दो समय तय किए गए हैं। आयोग की अधिसूचना के अनुसार कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
जगदलपुर
तो वहीं, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 175 मतदान केन्द्रों पर 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
यह भी पढे़ं…