SC ON Gyanvapi Mosque Verdict: देश के सबसे बड़े और चर्चित मामले ज्ञानवापी मस्जिद (SC ON Gyanvapi Mosque Verdict) मामले को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है जहां पर दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद तीन बातों के साथ फैसला सुनाया है जिसमें कहा कि, नमाज पर रोक नहीं, शिवलिंग के दावे वाली जगह सुरक्षित रहेगी।
जानें सुप्रीम कोर्ट ने किन तीन बातों का किया उल्लेख
आपको बताते चलें कि, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनाए फैसले को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई में पूरा किया है। जिसमें सुनवाई के दौरान तीन बातें कही गई है।
1- मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से न रोका जाए।
2- शिवलिंग के दावे वाली जगह को सुरक्षित किया जाए।
3- सिर्फ 20 लोगों के नमाज पढ़ने वाला ऑर्डर अब लागू नहीं।
अब वाराणसी कोर्ट में चलेगा मसला
आपको बताते चलें कि, इस मामले पर कही गई तीन बातों को जिला जज 8 हफ्ते में अपनी सुनवाई पूरी करेंगे। तब तक 17 मई की सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देश जारी रहेंगे। वहीं पर इस मामले में तीन जजों की बेंच ने केस वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया। यानी अब मामले की सुनवाई बनारस के जिला जज करेंगे।